logo

आवास बोर्ड की टीम 55 मकानों से अवैध कब्जा हटाने पहुंची, जानें क्या है पूरा मामला

house1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड राज्य आवास बोर्ड की तरफ से कई लोगों को मकान उपलब्ध कराया गया है। जिसमें कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। रांची के हरमू रोड स्थित सहजानंद चौक की तरफ कडरू के रास्ते में जिन लोगों को हरमू हाउसिंग बोर्ड की तरफ से यह मकान आवंटित किया गया है उनको आज मकान खाली कराया गया। मकान खाली कराने के लिए अरगोड़ा थाने की पुलिस, मजिस्ट्रेट, एसडीओ और हाउसिंग बोर्ड की टीम पहुंची हुई थी। अधिकारी दस्तावेजों के साथ पहुंचे थे। बता दें कि ये मकान जिनको दिया गया था उनका आवंटन रद्द कर दिया  गया है।

अधिकारियों ने बताया कि 55 ऐसे आवास है जिस पर अवैध कब्जा है। आज एसडीओ और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 8 लोगों को आवास खाली करा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है जिसको आवास बोर्ड की तरफ से हटाया जा रहा है। आज जिनका मकान खाली कराया गया है वो एचआईजी कैटेगरी के हैं, जो कि 2250 स्क्वायर फीट का होता है। बता दें कि हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी जब पहुंचे तो घर पर ताला लगा हुआ था, कोई भी किरायेदार वहां मौजूद नहीं था। जिन लोगों ने  इन घरों पर अवैध कब्जा जमाया हुआ है उनको बोर्ड की तरफ से नोटिस पहले ही दे दिया गया था कि यह मकान खाली कराया जाएगा। किराया के आधार पर यहां रह रहे लोगों को मकान आवंटित हुआ था, लेकिन वो लोग किराया भी नहीं दे रहे थे। अधिकारी आज कोर्ट के आदेश के बाद मकान खाली कराने पहुंचे थे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT