logo

बोकारो में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो पर चढ़ा ट्रेलर, ड्राइवर की मौत 

BOKA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बोकारो में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इसमें इलेक्ट्रो स्टील कंपनी के ड्राइवर की मौत हो गयी। यह हादसा रात करीब 10:30 बजे तालगाड़िया मोड़ से इलेक्ट्रो स्टील जाने वाली सड़क पर बधाडीह गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो ट्रेलर में फंस गया और दोनों वाहन सड़क से करीब 10 फीट नीचे गिर गए। ट्रेलर बोलेरो के ऊपर चढ़ गया, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान 22 वर्षीय विवेक हाजरा के रूप में हुई। वे इलेक्ट्रो स्टील कंपनी में ड्राइवर थे और शुक्रवार रात कंपनी के एक अधिकारी को उनके घर छोड़कर लौट रहे थे। विवेक बोकारो जिले के अंकुश ग्राम, लाडी टोला के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक छोटा बच्चा है। हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने मांग की कि विवेक की पत्नी को कंपनी में नौकरी दी जाए और परिवार को उचित मुआवजा मिले।

Tags - Jharkhand News Bokaro News Bokaro Hindi News horrific road accident