logo

बोकारो में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोग समेत 5 की मौत 

BO.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बोकारो जिले में शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे (एनएच-23) पर डाकबंगला के पास हुई। दांतू गांव के पास सड़क जाम की वजह से एक कार खड़े हुए ट्रेलर से जा टकराई। कार में सवार लोग रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के सूतरी गांव के रहने वाले थे। ये सभी अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 एक ही परिवार के थे।

मृतकों में सुंदरलाल सिंह (35), उनकी पत्नी धूपिया देवी (30), पुत्र कृष्ण कुमार (10), पुत्री गुंजन कुमारी (7) और उन्हीं के गांव के सुजीत मुंडा (30) शामिल हैं। घटना के बाद सभी को जारीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मेडिकल ऑफिसर डॉ. स्वीटी भगत ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर 5 लोगों को मृत घोषित किया गया। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया, जबकि 2 अन्य का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Bokaro News horrific road accident 5 killed