द फॉलोअप डेस्क
रांची के कटहल मोड़ स्थित पुनदाग ओपी क्षेत्र के पास सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। हादसा नाथ मेंशन अपार्टमेंट के निकट उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार कार ने दो बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए, और पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों की मांग थी कि इस क्षेत्र में बार-बार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए स्पीड ब्रेकर (ब्रेकर) बनाया जाए। भीड़ को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचे पुनदाग ओपी प्रभारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद जाम को हटाया जा सका। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इलाका पहले से दुर्घटनाजनक ब्लैक स्पॉट बन चुका है। बीते कुछ वर्षों में यहां आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।