द फॉलोअप डेस्क
बिहार के दरभंगा-समस्तीपुर स्टेट हाईवे पर नरसारा चौक के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार पिकअप और ऑटो की टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा विशनपुर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में एक 8 साल का बच्चा भी शामिल है।
मृतकों में ऑटो चालक राजेश साह, एक 8 वर्षीय बच्चा और एक 30 वर्षीय युवक शामिल हैं। वहीं घटना में 4 लोग घायल हैं, जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को तुरंत दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही विशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पिकअप चालक की तलाश जारी है।