logo

अबुआ आवास योजना की पहली किस्त 23 जनवरी को जारी करेंगे हेमंत सोरेन, जानें पूरी डिटेल

cm_abua.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) 23 जनवरी को अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) की पहली किस्त जारी करेंगे। खूंटी के तोरपा से सीएम पहली किस्त जारी करेंगे। बता दें कि तोरपा से सीएम राज्यभर के अबुआ आवास योजना के लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करेंगे। सीएम के तोरपा दौरे को लेकर तैयारियां जारी है। गौरतलब है कि अबुआ आवास के लिए 31 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। उसमें से 29. 97 लाख आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है। लगभग 1 लाख आवेदन डुप्लिकेट मिले हैं। 


तीन कमरों का मकान बनवाया जाएगा
बता दें कि अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का मकान बनवाया जाएगा। जिसमें एक रसोई भी शामिल है। जिसका क्षेत्रफल 31 वर्ग मीटर होगा। इस योजना के तहत योग्य लाभुकों को आवास निर्माण के लिए सहयोग राशि दो लाख रुपए करने का प्रावधान हुआ है। इसके साथ ही, लाभार्थी को मनरेगा अंतर्गत अपने आवास के निर्माण के लिए वर्तमान मजदूरी(समय समय पर संशोधित) दर पर अधिकतम 95 अकुशल मानव दिवस के समतुल्य आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण हेतु प्राप्त होगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\