द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली। पीएमएलए कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया है। दरअसल जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन ने शनिवार को ईडी की विशेष अदालत में याचिका दायर कर 13 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी। उन्होंने दायर याचिका में कहा है कि उनके चाचा का निधन हो गया है। इसलिए उनको अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाए। हालांकि, कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया।
हेमंत सोरेन के चाचा का हो गया है निधन
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की विशेष से जमानत की मांग की थी। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनके बड़े चाचा का निधन हो गया है। इसलिए उनकी 13 दिन की जमानत को मंजूर किया जाए। हालांकि, ईडी की विशेष अदालत ने उसकी इस अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दी। बता दें कि हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के बड़े भाई का निधन हो गया है। वह लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे। बताया जाता है कि वह रांची में ही रहते थे।