logo

हेमंत सोरेन 31 जनवरी को ED से पूछताछ के लिए होंगे उपलब्ध! आज दिल्ली से वापसी संभव

ed_CM4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जमीन घोटाला मामले में ईडी के सामने सीएम हेमंत सोरेन 31 जनवरी को उपलब्ध हो सकते हैं। झामूमो की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी को पूछताछ के लिए सीएम हाउस या एजेंसी के कार्यालय में  से किसी एक जगह पूछताछ करने की सूचना भेजी जाएगी। ऐसे उम्मीद इसलिए भी जताई जा रही है क्योंकि हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी के अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। 


20 जनवरी को मुख्यमंत्री से हुई थी पूछताछ
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री 8वें समन पर पूछताछ के लिए उपलब्ध हुए थे। 20 जनवरी को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से पूछताछ हुई थी। बताया जाता है कि ईडी अधिकारियों ने जमीन घोटाला केस में मुख्यमंत्री से 300 सवाल पूछे। कहा जा रहा था कि ईडी के अधिकारी जवाब से संतुष्ट नहीं थे और यही वजह है कि मुख्यमंत्री को फिर से समन किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री ने पूछताछ के तुरंत बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि यह विपक्षी पार्टियों को षड्यंत्र है। वे हमें हटाना चाहते हैं लेकिन झारखंडी कभी किसी से डरा नहीं है। उन्होंने कहा था कि विरोधियों का हर साजिश बेनकाब होगा। 

सीएम को अब तक कितने समन, और कब-कब :

  • पहला समनः 8 अगस्त को भेजा गया और 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था।
  • दूसरा समनः 19 अगस्त को भेजा गया और 24 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था।
  • तीसरा समनः 1 सितंबर को भेजा गया और 9 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था।
  • चौथा समनः 17 सितंबर को भेजा गया और 23 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था।
  • पांचवा समनः 26 सितंबर को भेजा गया और 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश था।
  • छठा समनः 11 दिसंबर को भेजा गया और 12 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश है।
  • सातवां समनः 29 दिसंबर को भेजा गया, पूछताछ के लिए समय और जगह खुद तय करने को कहा गया।
  • आठवां समनः 13 जनवरी को भेजा गया और 16-20 जनवरी तक बयान दर्ज कराने का समय है।
  • पूछताछ: 20 जनवरी को हुई सीएम से पहली बार पूछताछ।
  • नौवां समनः 25 जनवरी को भेजा गया, पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय।
  • दसवां समन: 27 जनवरी को भेजा गया है, बयान दर्ज कराने के लिए 29-31 जनवरी तक का समय है।
  • 31 जनवरी तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पेश होने के लिए कहा गया था इसी बीच ऐसी खबर आ रही है कि दिल्ली स्थित उनके आवास पर ईडी की टीम पहुंची है।

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\