द फॉलोअप डेस्क
जमीन घोटाला मामले में ईडी के सामने सीएम हेमंत सोरेन 31 जनवरी को उपलब्ध हो सकते हैं। झामूमो की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी को पूछताछ के लिए सीएम हाउस या एजेंसी के कार्यालय में से किसी एक जगह पूछताछ करने की सूचना भेजी जाएगी। ऐसे उम्मीद इसलिए भी जताई जा रही है क्योंकि हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी के अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
20 जनवरी को मुख्यमंत्री से हुई थी पूछताछ
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री 8वें समन पर पूछताछ के लिए उपलब्ध हुए थे। 20 जनवरी को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से पूछताछ हुई थी। बताया जाता है कि ईडी अधिकारियों ने जमीन घोटाला केस में मुख्यमंत्री से 300 सवाल पूछे। कहा जा रहा था कि ईडी के अधिकारी जवाब से संतुष्ट नहीं थे और यही वजह है कि मुख्यमंत्री को फिर से समन किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री ने पूछताछ के तुरंत बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि यह विपक्षी पार्टियों को षड्यंत्र है। वे हमें हटाना चाहते हैं लेकिन झारखंडी कभी किसी से डरा नहीं है। उन्होंने कहा था कि विरोधियों का हर साजिश बेनकाब होगा।
सीएम को अब तक कितने समन, और कब-कब :
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\