द फॉलोअप डेस्क
हेमंत सोरेन की आज PMLA कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच ED की टीम हेमंत सोरेन को लेकर होटवार जेल के लिए रवाना हो गई है। गौरतलब है कि रिमांड अवधि खत्म होने पर हेमंत सोरेन को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया है। बता दें कि पिछले 13 दिनों से उनसे लैंड स्कैम मामले में पूछताछ कर रही थी। हेमंत सोरेन से ईडी ने बरियातू की 8.5 एकड़ विवादित जमीन के बारे में सवाल-जवाब कर रही थी। उनकी अन्य अचल संपत्तियों, ट्रांसफर-पोस्टिंग व अवैध खनन से जुड़े सवाल कर रही थी।
2 फरवरी से ईडी रिमांड पर थे हेमंत सोरेन
गौरतलब है कि 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने 1 जनवरी को हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया था। एक दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के बाद कोर्ट ने 2 फरवरी से पांच दिनों के लिए हेमंत सोरेन को ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। पांच दिन की रिमांड खत्म होने के बाद 7 फरवरी को हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने एक बार फिर से पांच दिनों के लिए हेमंत सोरेन की रिमांड बढ़ा दी थी। इसके बाद 12 फरवरी को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ईडी ने उन्हें 3 दिनों के रिमांड पर भेजा था। आज एक बार फिर रिमांड अवधि पूरी होने पर हेमंत को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पूर्व सीएम की समन से गिरफ्तारी तक
पहला समनः 8 अगस्त को भेजा गया और 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था।
दूसरा समनः 19 अगस्त को भेजा गया और 24 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था।
तीसरा समनः 1 सितंबर को भेजा गया और 9 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था।
चौथा समनः 17 सितंबर को भेजा गया और 23 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था।
पांचवा समनः 26 सितंबर को भेजा गया और 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश था।
छठा समनः 11 दिसंबर को भेजा गया और 12 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश है।
सातवां समनः 29 दिसंबर को भेजा गया, पूछताछ के लिए समय और जगह खुद तय करने को कहा गया।
आठवां समनः 13 जनवरी को भेजा गया और 16-20 जनवरी तक बयान दर्ज कराने का समय है।
पूछताछ: 20 जनवरी को हुई सीएम से पहली बार पूछताछ।
नौवां समनः 25 जनवरी को भेजा गया, पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय।
दसवां समन: 27 जनवरी को भेजा गया है, बयान दर्ज कराने के लिए 29-31 जनवरी तक का समय है।
31 जनवरी- लंबी पूछताछ के बाद हेमंत हुए गिरफ्तार
15 फरवरी- 13 दिन की पूछताछ के बाद जेल भेजे गए हेमंत सोरेन
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\