logo

राजभवन से हेमंत सोरेन को आया बुलावा, सरकार बनाने को लेकर मिलेगा न्योता

लाैतददक41.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
एक बार फिर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी बीच राजभवन एक्शन मोड में है। संभवत: शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय करने के लिए राजभवन ने गुरुवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं को आमंत्रित किया है। हेमंत सोरेन अब से कुछ देर बाद राजभवन पहुंचने वाले हैं। राजभवन से उनको बुलावा आ गया है। संभवत अब उनको सरकार बनाने को लेकर न्योता मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता को राजभवन बुलाया गया है। अब तक निकली खबर के मुताबिक पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 7 जुलाई को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। 


आपको मालूम हो कि बुधवार को चंपाई सोरेन ने सीएम पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। राज्यपाल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है। इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हो सकता है कि आज राजभवन में यह पक्का हो जाए कि हेमंत सोरेन किस दिन शपथ लेंगे। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand News Jharkhand Update Hemant Soren Champai Soren