द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन अपने चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए रामगढ़ के नोमरा गांव पहुंच गए हैं। द फॉलोअप की टीम नेमरा गांव में इस वक्त मौजूद है। वहां जो तस्वीर निकल कर सामने आ रही है उसमें आप देख सकते हैं कि हेमंत सोरेन बड़ी सफेद दाढ़ी, सफेद कुर्ता, गले में गमछा लिए नजर आए। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब 3 महीने बाद जेल से बाहर निकले हैं। इस दौरान हेमंत सोरेन अलग अंदाज देखने को मिला, जिसमें वो अपने पिता शिबू सोरेन जैसे नजर आ रहे हैं।
हेमंत सोरेन के कई तस्वीर सामने आई है। एक फोटो में वो परिजनों से चारों तरफ से धिरे हुए हैं। अपनी मां के बगल में हेमंत सोरेन कुर्सी पर बैठे दिखे। वहीं बाये ओर पत्नी कल्पना सोरेन खड़ी हैं। वहीं एक तस्वीर में वो अपनी मां रूपी सोरेन और पिता शिबू सोरेन से मिल रहे हैं। उनकी मां भावुक नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में वो पत्नी कल्पना सोरेन के कान में कुछ कहते दिख रहे हैं।
कुछ दिन पहले हो गया था हेमंत सोरेन के चाचा का निधन
बता दें कि कुछ दिन पहले हेमंत सोरेन के चाचा और शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन का निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रांची स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद हेमंत सोरेन ने ईडी की विशेष अदालत से 13 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी। लेकिन अदालत ने उनके फैसले को खारिज दिया। इसके बाद हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट के फैसले को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।