logo

आज बंद रहेगा HEC टाउनशिप, 22 माह से बिना वेतन काम कर रहे कर्मियों का टूटा सब्र

hec_22.jpg

द फॉलोअप डेस्क
HEC इन दिनों अपनी बदहाली के दौर से गुजर रही है। बकाया वेतन की मांग को लेकर एचईसी के कर्मचारी आए दिन धरना प्रदर्शन पर रहते हैं। लेकिन अब उनके सब्र का बांध टूट गया है। एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति ने वेतन भुगतान और अन्य मांगों को लेकर सोमवार को पूरा एचईसी टाउनशिप बंद करने की घोषणा की है। इसके लिए कामगारों ने रविवार को पूरे इलाके में घूम-घूम कर लोगों से बंद में सहयोग करने की अपील की है। बता दें कि एचईसी में कर्मचारियों का 18 माह और अफसरों का 22 माह से वेतन बाकि है। 


कर्मचारियों का घर चलना मुश्किल
समिति के भवन सिंह ने कहा कि एचईसी बंदी के कगार पर है। मजदूरों-कर्मचारियों और यहां काम करने वाले अफसरों तक को वेतन नहीं दिया जा रहा है। इससे मजदूरों और कर्मियों में आक्रोश है, क्योंकि इनका अब घर चलाना मुश्किल हो चुका है। काफी प्रयासों के बाद भी उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया। आखिरकार उन्हें एचईसी क्षेत्र को बंद कराने का ऐलान करना पड़ा। वहीं मनोज पाठक ने कहा कि प्रबंधन की मंशा साफ नहीं है। पे-स्लिप देने, ईएसआई समेत लंबित 22 माह के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर सभी संस्थान बंद

लीलाधर सिंह ने कहा कि बंद में स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। बंद के समर्थन में सभी एकजुट हों। इधर, एचईसी मुख्यालय के समक्ष मजदूरों का 12वें दिन रविवार को भी हड़ताल जारी रही। उधर, एचईसी एरिया के संत थॉमस स्कूल सहित अन्य स्कूल- कॉलेजों और संस्थाओं ने भी बंद का समर्थन करने की घोषणा की है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\