रांचीः
10 जून यानि शुक्रवार को हुए मेन रोड हिंसा और उपद्रव को लेकर राज्य के स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य की जनता के नाम संदेश जारी किया है। उन्होंने लिखा कि हम हम गंगा जमुनी तहजीब पर विश्वास करते हैं हम लोगों को भड़काने वालों के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे। कुछ मौका परस्त और राष्ट्रीय एकता को तोड़ने वाले लोगों ने सुनियोजित षड़यंत्र के तहत रांची का माहौल बिगाड़ने और हमें आपस मे लड़ाने का काम किया है, राज्य के सभी अमन पसंद लोग इन देश तोड़ने वाले मौका परस्त लोगों के मंसूबो को कामयाब नहीं होने देंगे। हम ईद मे साथ मे सविईयां और दीपावली मे मिठाई खाने वाले लोग है।
लड़ाने वालों से बचकर रहना है
देश की एकता और अखंडता को तोड़ने वाले ऐसे लोगों से बचकर रहना है और राज्य मे आपसी सौहार्द और अमन चैन को बनाये रखना है.आप सभी से अपील है कि शांति बनाये रखें और देश तोड़ने वाले षड़यंत्रकारी लोगों के मनसूबे को असफल करें.राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है किसी को भी क़ानून हाथ मे लेने की इजाजत नहीं है, राज्य सरकार आप सभी अमन पसंद लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर खडी है