हजारीबाग
जिले के बड़कागांव में अमन बस के चालक की सूझबूझ से 40-50 यात्रियों की जान आज बच गयी। दरअसल हजारीबाग जिले के टंडवा भाया बड़कागांव हजारीबाग रोड में चलती यात्री अमन बस में अचानक आग लग गई। बस टंडवा से हजारीबाग की तरफ जा रही थी। तभी हजारीबाग-बड़कागांव रोड के कुन्दरीमोड़ के पास बस धधक उठी। जैसे ही आग की भनक ड्राइवर को लगी उसने तुरंत बस रोकी और बस में सवार सभी पैसेंजर्स को नीचे उतार दिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बस में कैसे लगी आग
बड़कागांव के बस एजेंट ने बताया कि अमन बस टंडवा से आकर बड़कागांव मुख्य चौक से 11 :50 बजे पूर्वाहन में प्रस्थान किया। बस में यात्री भरे हुए थे। कुंदरीमोड़ जाते जाते इंजन में धुआं निकलने लगा। इसकी भनक ड्राइवर को लगी। ड्राइवर ने बस रोककर यात्रियों को उनके सामग्रियों के साथ उतार दिया। इस दौरान, यात्रियों को उतारते हुए बस में आग तेजी से धधकने लगी। यात्रियों ने कहा ड्राइवर की वजह से आज हम लोगों की जान बची है। बाद में दमकल बुलाकर आग को बुझाया गया। बस के जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।