logo

पाकिस्तान के बाद आप लोग अब कब्रिस्तान जाने लगेः हफिजुल हसन

नम36.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने भाजपा विधायक उज्जवल दास द्वारा कब्रिस्तान की घेराबंदी में अनियमितता का मामला उठाए जाने के पर कहा कि अब आप लोग पाकिस्तान के बाद कब्रिस्तान जाने लगे। आपको शुभकामना है कहीं और भी चाहिए। दरअसल दास अपने ध्यानाकर्षण के माध्यम से धनखोरी में कब्रिस्तान की हो रही घेराबंदी को लगमा बताया।हफीजुल हसन  का बार-बार कहना था कि जहां घेराबंदी हो रही है वह लगमा है। लेकिन बोलचाल में उसे धनखोरी कहा जा रहा है। घेराबंदी में कोई अनियमित नहीं है।इसी क्रम में उन्होंने बार-बार यह भी कहा कि पहले आप लोग पाकिस्तान जाते थे अब कब्रिस्तान जाने लगे। शुभकामना है और कहीं जाइए।