द फॉलोअप डेस्क
गुणानंद महतो ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। वह कार्यसमिति सदस्य के पद पर थे। खबर यह है कि 28 जुलाई को जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम जॉइन करेंगे। गुणा महतो गोमिया विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
आजसू से की थी राजनीति की शुरुआत
बीजेपी से जेकेएलएम जॉइन करने की मंशा बना चुके गुणा महतो ने राजनीति की शुरुआत आजसू पार्टी से की थी। बीते कई वर्षों से वह बीजेपी के लिए सक्रियता के साथ काम कर रहे थे। इनके इस्तीफे से भाजपा गोमिया के इलाके में कमजोर होगी। जिसका नुकसान एनडीए को हो सकता है।
स्थानीयता और रोजगार के मुद्दों पर भाजपा की नीति चिंतनीय
इस्तीफे से संबंधित पत्र में गुणानंद महतो ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन और रोजगार जैसे गंभीर मुद्दों पर बीजेपी की नीति चिंता उत्पन्न कर रही थी। विपक्ष की जो भूमिका है उसे बीजेपी मुखरता से नहीं निभा रही है।