logo

गणेश महली ने देर रात सीएम हेमंत से की मुलाक़ात, थामेंगे झामुमो का दामन; चंपाई के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव

MAHLI.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
भारतीय जनता पार्टी आज एक और झटका लगने वाला है। जानकारी मिल रही है कि सरायकेला के भाजपा नेता गणेश महली पार्टी से इस्तीफा देने जा रहे हैं। उन्होंने देर रात सीएम हेमंत से मुलाकात की है। सरायकेला विधानसभा सीट से 2 बार प्रत्याशी रह चुके गणेश महली भाजपा का टिकट नहीं मिलने से बेहद नाराज हैं। उन्होंने दावा किया है कि झामुमो के टिकट पर सरायकेला सीट से चंपाई सोरेने के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। शनिवार को भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद उन्होंने ये बातें कहीं। 


गणेश महली ने साफ कहा कि रविवार को वह भाजपा से इस्तीफा दे देंगे। यह भी कहा कि चंपाई सोरेन जब पार्टी में आये, तो हमलोगों ने उनका स्वागत किया और बिना किसी विरोध के सरायकेला सीट छोड़ दी। इसके बाद खरसावां में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी। खरसावां विधानसभा सीट से उनका टिकट तय था लेकिन, दिल्ली जाकर चंपाई सोरेन ने अड़चन डालने का काम किया है। वे हमलोगों को राजनीति से आउट करना चाहते हैं। इसका परिणाम आने वाले समय में दिखेगा।