साहेबगंज
पाकुड़ के पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने सोमवार को आजसू से इस्तीफा दे दिया है। अकील ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आजसू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उनके आजसू पार्टी छोड़ने का कयास विगत कई हफ्तों से लगाया जा रहा था। आज सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार सोमवार को उन्होंने पार्टी छोड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट फेसबुक और एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने समर्थकों को इसकी जानकारी दी है।