द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। नेताओं के पाला बदलने का दौर जारी है। इसी बीच विश्वस्त सूत्रों से खबर निकलकर आ रही है कि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद रविंद्र राय आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के कई अहम मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि रवींद्र राय मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद झामुमो का दामन थाम सकते हैं।