logo

बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने इलाज के लिए इन्हें दिए 50 हजार के चेक

AMBA12.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कांग्रेस नेता और बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने आज पतरातू प्रखंड निवासी हरिचन मुंडा के पुत्र, विजय उरांव के पुत्र और तबरेज आलम को इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इसकी जानकारी अंबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर दी। अपने पोस्ट में अंबा प्रसाद ने लिखा, “पतरातू प्रखंड के लबगा निवासी हरिचन मुंडा के पुत्र, जो ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे हैं, उनके परिवार को आज मुख्यमंत्री राहत कोष से 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह सहयोग उनकी चिकित्सा में सहायक हो और वे शीघ्र स्वस्थ हों, यही हमारी प्रार्थना है।”

अंबा ने एक अन्य पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि पतरातू प्रखंड के भंडारा बलकुदरा निवासी विजय उरांव के पुत्र, जो ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं, उनके परिवार को आज मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 50,000 रुपये का चेक प्रदान किया। इस सहयोग से उनके इलाज में मदद मिले, यही हमारी कामना है। जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं।

पूर्व विधायक ने एक्स पर साझा पोस्ट में लिखा है कि पतरातू प्रखंड के हेहल बरकाकाना निवासी तबरेज आलम जी, जो किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं, उनके परिवार को आज मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Tags - Former MLA Barkagaon Amba Prasad Cheque of 50 ThousandTreatment Jharkhand News