logo

कांके जज कॉलोनी से लेकर हरमू सहजानंद चौक तक बनेगा फ्लाईओवर, निकाला गया टेंडर

dfoere.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राज्य सरकार की ओर से कांके रोड स्थित जज कॉलोनी से लेकर हरमू सहजानंद चौक तक बनने वाले फ्लाईओवर को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अगले 2 से 3 महीने के अंदर हरमू फ्लाईओवर निर्माण के टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इसके निर्माण में करीब 300 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जाएंगे। वहीं, इसकी लंबाई 3.5 किलोमीटर होगी। 
फिलहाल फ्लाईओवर के निर्माण के लिए हरमू से कडरू रेडिशन ब्लू तक परामर्श की तलाश जारी है।  इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। अब तक इस प्रोजेक्ट के लिए एक कंपनी ने 34 प्रतिशत कम रेट पर टेंडर भरा है। इसकी समीक्षा पथ विभाग कर रहा है। वैकल्पिक मार्ग किया जाएगा तैयार
बता दें कि हरमू फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के लिए एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाएगा। इसका कारण है कि इस सड़क से VVIP मूवमेंट काफी अधिक होता है। इस फ्लाईओवर का निर्माण कांके रोड स्थित जज कॉलोनी से हरमू सहजानंद चौक तक होगा। इसके निर्माण के बाद सूचना भवन चौराहा के पास से फ्लाईओवर पर चढ़ने वाले रातू रोड चौक, शनि मंदिर, गाड़ीखाना चौक, किशोरगंज चौक, भारत माता चौक होते हुए सहजानंद चौक पर जाकर उतरेंगे। वहीं, सहजानंद चौक के पास एक रैंप बनाया जाएगा ताकि कडरू मार्ग से आने वाली गाड़ियां फ्लाईओवर पर चढ़ सकें। साथ ही दूसरा रैंप गौशाला चौक के निकट बनाया जाएगा ताकि रातू रोड और पहाड़ी मंदिर से आने वाले वाहन फ्लाईओवर में चढ़ सकें।

Tags - Harmu Flyover State Government Tender issued Jharkhand News Latest news