द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में पहली बार विधायक बने जनप्रतिनिधि दो दिनों तक विधायी परंपरा का ककहरा सीखेंगे। विधानसभा सभागार में आज से दो दिनों तक उन्हें ट्रेनिंग दिया जाएगा। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। इसके अलावा मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह मौजूद रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो की मौजूदगी में उद्घाटन सत्र सुबह 11:30 बजे से होगा, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर उपस्थित रहेंगे।
उद्घाटन सत्र के बाद दिन के 12 बजे से दोपहर 1:30 तक विभिन्न विषयों पर व्याख्यान होगा। झारखंड विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य सीपी सिंह के द्वारा सदन की गरिमा बनाए रखने में विधायकों की भूमिका विषय पर व्याख्यान दी जाएगी। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर लोकतंत्र एवं समावेशी विकास पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
हरिवंश संसदीय विशेषाधिकार पर व्याख्यान देंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नए विधायकों को संबोधित करेंगे। द्वितीय सत्र की शुरुआत दिन के 2.30 बजे होगी, जो दोपहर 3:30 बजे तक चलेगा। इस मौके पर हरिवंश के द्वारा संघवाद एवं राज्य विधायिका की चुनौतियां विषय पर विस्तार से विचार रखा जाएगा।