logo

जमशेदपुर में 200 रुपये के लिए फायरिंग, CCTV से 15 हमलावर की पहचान में जुटी पुलिस 

JSR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
जमशेदपुर के जुगसलाई के शिव घाट में शुक्रवार को महज 200 रुपये के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजने लगी और अफरा-तफरी मच गयी। घटना को अंजाम देने वाले युवकों का मकसद इलाके में डर का माहौल बनाना था। 

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में 12 से 15 युवक नजर आए, जो फायरिंग में शामिल थे। पुलिस अब इनकी पहचान करने और उन्हें पकड़ने में जुटी है। जुगसलाई निवासी मोहम्मद रमजान ने इस मामले में जुगसलाई थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि करीब 3 महीने पहले एक युवक ने सकची में उससे बाइक की नंबर प्लेट बनवाने का काम करवाया था। उस समय 600 रुपये तय हुए थे, लेकिन युवक ने केवल 400 रुपये ही दीए। रमजान ने जब बाकी के 200 रुपये मांगे, तो युवक ने गाली-गलौज करते हुए शिव घाट बुलाया। रमजान अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां पहुंचा, लेकिन पहले से ही मौजूद युवक ने अपने 12-15 साथियों को भी बुला लिया। बात बढ़ी और अचानक फायरिंग शुरू हो गयी। 
घटना के बाद पुलिस ने परसुडीह, बागबेड़ा और आदित्यपुर इलाके में छापेमारी की। फिलाहल 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही बाकी हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। 

Tags - Jharkhand news Jamshedpur news Jamshedpur latest news firing