logo

JPSC परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो भरना होगा 10 करोड़ जुर्माना

JPSC15.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में प्रतियोगिता परिक्षाओं में नकल रोकने का एक्शन प्लान तैयार किया है। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से इसके तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। इसके तहत कदाचार करते पकड़े जाने पर 3 से 10 तक जेल हो सकता है। साथ ही  पांच लाख से 10 करोड़ तक के जुर्माना का प्रावधान किया गया है। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार के कदाचार को रोकने के लिए आयोग द्वारा कई सारे प्रावधान लागू किए गए हैं, इनमें से कई प्रावधान पहली बार प्रयोग में लाए जा रहे हैं।

21 जनवरी को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता

जेपीएससी द्वारा झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता बैकलॉग की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को किया जाएगा। दो सत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और फिर दिन के 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा होगी। नए प्रावधान के अनुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्र में फ्रिस्किंग और मेटल डिटेक्टर के द्वारा प्रवेश करते समय अभ्यार्थियों की जांच की जाएगी।

फ्रिस्किंग तथा मेटल डिटेक्टर से होगी जांच
अब हर परीक्षा केंद्र में फ्रिस्किंग तथा मेटल डिटेक्टर से जांच के लिए गुजरना होगा। कोई भी अनुचित सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा केंद्र में जैमर भी लगाये गए हैं। यह व्यवस्था जेपीएससी के द्वारा 21 जनवरी को ली जानेवाली सिविल सेवा (बैकलॉग) पीटी में की जायेगी। पहली बार कदाचार के लिए निर्धारित किये गये दंड के प्रावधान के तहत जेपीएससी सिविल सेवा (पीटी) लेने जा रहा है। यह परीक्षा कुल 10 पदों के लिए होगी। राजधानी के सात केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\