logo

आखिरकार 4 साल बाद हो ही गया जैक बोर्ड का पूर्ण गठन, अलग-अलग श्रेणी से 11 सदस्यों की नियुक्ति

JAC8.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
चार साल बाद आखिरकार जैक बोर्ड का गठन पूरा हो गया है। विभिन्न श्रेणी में 11 सदस्यों की नियुक्ति राज्य सरकार ने कर दी है। इस बारे में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की। राज्य सरकार ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के रूप में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, तमाड़ के प्रधानाध्यापक सुरजीत सिंह को जैक का सदस्य नियुक्त किया है। बता दें कि 20 जनवरी 2019 से ही जैक के 11 सदस्यों के पद खाली थे। नियुक्ति के लिए दो बार आवेदन मांगे गये थे लेकिन नियुक्ति नहीं हुई थी। एक बार जून 2020 में विज्ञापन जारी किया गया था। दो साल से अधिक समय में भी बीत जाने के बाद भी किसी सदस्य की नियुक्ति नहीं हुई थी। फिर दूसरी बार नवंबर 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था। 


किस श्रेणी से किसकी नियुक्ती
एससी श्रेणी से डॉ. प्रसाद पासवान, एसटी श्रेणी से भरत बड़ाइक, पिछड़ी जाति श्रेणी से अरुण कुमार महतो, सुशीला मिश्रा और अल्पसंख्यक श्रेणी से सेवानिवृत्त उप प्राचार्य एसएम ओमैर और दिव्यांग श्रेणी से अजय कुमार गुप्ता की सदस्य के रूप में नियुक्ति की गई है। इसके अलावा डॉ. दीपचंद राम कश्यप, मो. सिराजुद्दीन और डॉ. राधा रमण साहू व अली अल अराफात भी जैक के सदस्य बनाए गए हैं। बता दें कि काउंसिल के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो की अध्यक्षता में गठित जैक में अब कुल 19 सदस्य हैं। पहले सात सदस्यों के बोर्ड के तहत काम किया जा रहा था। जैक के पूर्ण गठन होने से परीक्षा नियंत्रक, फाइनेंस अफसर, और एकेडमिक अफसर की स्थायी नियुक्ति संभव होगी। इससे लंबित कार्यों को तेजी से निष्पादित किया जा सकेगा और कार्यों को सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT