द फॉलोअप डेस्कः
7 साल पहले रांची में आर्मी में डॉक्टर रहे सुकांतों सरकार और उनके घर के पांच सदस्यों के द्वारा एक साथ आत्महत्या करने की गुत्थी सुलझ गई है। घर की बहू मधुमिता सरकार को रांची पुलिस ने सात साल बाद गिरफ्तार किया है। मधुमिता सरकार को ही इस सामूहिक आत्महत्या का कारण माना गया है। पुलिस ने बहू को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। मामला 9 अक्टूबर 2016 का है। यह घटना सदर थाना क्षेत्र स्थित रिवर्सा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1002 में घटी थी। मृतकों में डॉ सुकांत सरकार की पत्नी अंजली सरकार, बेटे सुमित सरकार, सुमित की बेटी समिता सरकार, पार्थिव सरकार की पत्नी मौमिता सरकार और मौमिता की बेटी के शव एक ही कमरे से पाए गए थे। जबकि डॉ सुकांतो सरकार घायल अवस्था में कमरे में पड़े थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
बहु की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक सात साल पहले खबर निकल कर आई थी कि सेना के रिटायर डॉक्टर सुकांत सरकार ने ही परिवार के पांच सदस्यों को इंजेक्शन देकर मार डाला था और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को फ्लैट के जांच के दौरान कई कागज मिले थे जिससे यह पता चला था कि बहू मधुमिता सरकार ने अपने ससुराल वालों पर कई मामले दर्ज करवा रखे थे। जिससे परिवार मानसिक तनाव से गुजर रहा था। और इसी तनाव में सबने आत्महत्या कर ली। इस सामूहिक आत्महत्या की जांच पिछले 7 सालों से जारी थी। इस दौरान मधुमिता सरकार के खिलाफ कई अहम सबूत और दस्तावेज पुलिस को हाथ लगे जिसके बाद यह साबित हो गया कि परिवार के मौत के पीछे बहू मधुमिता सरकार का ही हाथ था। मधुमिता सरकार को रांची पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड में लिया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N