logo

परिवार वालों ने शादी कराने से किया इनकार, नाबालिग प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम 

couple_died.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। मंगलवार को हरलाटांड रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर दूर 19 नंबर पुल के पास एक लोकल ट्रेन के पास क्षत-विक्षत हालत में एक लड़के और लड़की के शव पाए गए। रेलवे स्टेशन के एक कर्मी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को ग्रामीणों की मदद से पहचान करवाया और पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक लड़का 17 वर्षीय शिवम था, जो देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के झालर गांव का रहने वाला था। वह अपने नाना के घर सरैयाहाट थाना के कोरदाहा गांव में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा था। वहीं, 14 वर्षीय लड़की पास के एक गांव की रहने वाली थी। दोनों की मुलाकात कोरदाहा के एक ट्यूशन सेंटर में हुई थी, जहां से उनका प्रेम शुरू हुआ।

शादी की अनुमति न मिलने पर उठाया कदम

परिजनों के अनुसार, दोनों नाबालिग शादी करना चाहते थे। लेकिन कम उम्र के कारण परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। इस वजह से दोनों नाराज थे। परिजनों की असहमति से आहत होकर उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। सरैयाहाट थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि दोनों नाबालिग थे और एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। परिवार की अनुमति नहीं मिलने से उन्होंने ये कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Dumka News Dumka Latest News Minor Love Couple Suicide