logo

झारखंड ऊर्जा विभाग से हुई 100 करोड़ से अधिक की फर्जी निकासी, ED ने दर्ज की ECIR

ed69.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड ऊर्जा विभाग से हुई लगभग 100 करोड़ से अधिक की फर्जी निकासी मामले में ED ने कार्रवाई की है। विभाग के अलग-अलग बैंक खातों से हुए फर्जी निकासी से जुड़े मामले में ED ने ECIR दर्ज की। इस मामले की जांच ED मनी लॉड्रिंग के तहत करेगी। 

फर्जी खाता खोलकर किए पैसे ट्रांसफर
जानकारी हो कि झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (JTDC) के नाम पर फर्जी खाता खोला गया था और उसमें करीब 10.40 करोड़ ट्रांसफर करने का मामला सामने आया था। इसे लेकर धुर्वा थाना में कुछ लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ है, जिसमें गिरजा प्रसाद, आलोक कुमार और अमरजीत कुमार शामिल हैं।

 

वहीं, नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के जीएम फाइनेंस ने 3 अक्टूबर को 10.4 करोड़ और झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मास्टर ट्रस्ट ने 9 करोड़ की धोखाधड़ी कर फर्जी अकाउंट से निकासी की शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद 4 अक्टूबर को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड की ओर से भी 40.5 करोड़ और झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मास्टर ट्रस्ट की तरफ से 56.5 करोड़ की राशि के फर्जी अकाउंट से निकासी की शिकायत पोर्टल पर दर्ज करवाई गई थी।

Tags - Fake withdrawal 100 crore Jharkhand Energy Department ED ECIR Jharkhand News