द फॉलोअप डेस्कः
14 मार्च से झारखंड में इंटर की परीक्षा शुरू होने वाली है। लेकिन अब तक मांडर इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। इसे लेकर कॉलेज के कुछ छात्र-छात्रा झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल कर बताया है कि फीस लेने और सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी अब तक एडमिट कार्ड नहीं दिया गया है। ऐसे में उन्हें यह डर सता रहा है कि कहीं वह परीक्षा देने से रोक ना दिया जाए। 6 छात्र-छात्राओं ने झारखंड हाई कोर्ट से गुहार लगाई है।
इस बारे में छात्रों ने झारखंड हाईकोर्ट से आग्रह किया है कि मामले में जल्द से जल्द सुनवाई की जाए। ताकि उनको उनका एडमिट कार्ड मिल सके। छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। बता दें कि इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में 2.00 बजे से लेकर शाम के 5.20 मिनट तक आयोजित होगी। परीक्षा के पहले दिन यानी 14 मार्च को मैट्रिक-इंटर के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा होगी। परीक्षा के मद्देनजर रांची जिले के सेंटरों पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT