रांची
झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन ने आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को ज्ञापन सौंपा है। कहा है कि जेपीएससी की ओऱ से जारी किये गये रेंजर एवं वन संरक्षक के विज्ञापन में विभिन्न प्रकार की त्रुटियां हैं, इनको अविलंब दूर किया जाये। एसोसिएशन ने कहा है कि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन निकाला गया है। रेंजर और सहायक वन संरक्षक के इस विज्ञापन में विभिन्न प्रकार की खामियां हैं। जिसके चलते झारखण्ड आदिवासी मूलवासी छात्र हताश एवं परेशान हैं। कितने ही छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित भी हो जा रहे हैं।
विज्ञापन में क्या है कमियां
1- आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया है। अनुसूचित जाति की सीटों की संख्या शून्य कर दी गयी है। सीटों की संख्या मात्र एक रखी गयी है। परतु सीटों की संख्या 19 होनी चाहिए।
2- मेंस परीक्षा के लिए क्षेत्रीय भाषा का उल्लेख नहीं किया गया है। इसके चलते बाहरी छात्र ज्यादा से ज्यादा नियुक्ति लेकर चले जायेंगे।
3- इंजीनियरिंग के सभी छात्रों को परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया गया है। परंतु युपीएससी एवं बगल के सभी राज्यों में सभी छात्रों को मौका मिलता है।
4- विज्ञापन में उम्र सीमा की छूट नहीं दी गयी है। कम से कम 5 वर्ष उम्र सीमा में छूट दी जाये।