logo

खाने की तलाश में गांव आया हाथी कुएं में गिरा, हुई दर्दनाक मौत 

ELEPHANT_DIED.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोपो (धवैया) में हाथियों के सरदार की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना गुरुवार और शुक्रवार की रात की है। अंधेरे में हाथी कुएं को देख नहीं पाया और उसमें गिर गया। कुआं संकरा और सूखा होने के कारण वह उसमें फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। 

सुबह ग्रामीणों को मिली जानकारी, भारी भीड़ जुटी
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को हाथी के कुएं में गिरने की खबर मिली, तो मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही महुआटांड़ थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम भी वहां पहुंची और हाथी के शव को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई। वनकर्मी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मृत हाथी 40 हाथियों के झुंड का सरदार था। वह झुंड से अलग होकर गांव में खाने की तलाश में आया था। 

मिली जानकारी के अनुसार हाथी की मौत जिस कुएं में हुई वह गांव के बीच में रतिलाल महतो के घर के पीछ में है। हाथी ने गिरने से पहले रतिलाल महतो के खेत में लगी सब्जियों को रौंदा डाला, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। वहीं गांव में हाथी की मौत की खबर फैलते ही मुखिया तेजलाल महतो भी मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम हाथी के शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया में जुटी है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Bokaro News Elephant Death