द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के बेतिया में अपराधियों ने बिजली कर्मी की हत्या कर दी। घटना जिले के नरकटियागंज टीपी वर्मा कॉलेज के समीप की है। बताया जा रहा है कि बिजली कर्मी सुबह-सुबह पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। मृतक की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है। वह नरकटियागंज में विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक था। डॉक्टर के मुताबिक 5 से 6 जगह चाकू गोदा गया। फिर गोली मारी गयी। नरकटियागंज से प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां मौत हो गयी।
पत्नी निशा बरनवाल ने बताया कि वे लोग सुबह टहलने निकले थे। तभी बाईक पर सवार 4 अपराधी पहुंच गए। पीछे से पहले निशा बरनवाल को धक्का दिया। उनके सीने पर मुक्का से वार किया। चादर लेकर चेहरा बांध दिया फिर पति पर चाकू से वार करने लगा। चाकू गोदने के बाद गोली मार दी। निशा बरनावल ने हत्या का आरोप मोहित, राजेश श्रीवास्तव और इनके बेटे पर लगाया है। कहा कि इससे पहले भी इनपर गोली से हमला किया गया था। इन लोगों से जमीन विवाद चल रहा है। इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार घटनास्थल पहुंचे। एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए छानबीन की बात कही है।