logo

झारखंड में और महंगी होगी बिजली, 2.85 रुपये प्रति यूनिट तक होगा इजाफा

bijli12.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में बिजली और महंगी हो सकती है। दरअसल झारखंड बिजली वितरण निगम ने साल 2024-25 के टैरिफ प्रस्ताव को जार कर दिया है साथ ही जनता से आपत्ति की मांग की है। आपत्ति वेबसाइट या ई- मेल पर भेजा जा सकता है। पत्र के जरिए भी झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के सचिव के पास आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 


नवंबर में ही प्रस्ताव भेजा गया था 
गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये जेबीएनएल ने नवंबर में ही प्रस्ताव नियामक आयोग को सौंपा था। अब इस पर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के टैरिफ प्रस्ताव के अनुसार प्रति यूनिट 2.85 रुपये टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव है। वर्तमान दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट को बढ़ाकर 9.50 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है। साथ ही फिक्स्ड चार्ज में भी भारी बढ़ोत्तरी करने की मांग है। 


जून माह में हो संभव है सुनवाई 
झारखंड विद्युत नियामक आयोग ने फरवरी 2024 में ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए टैरिफ की घोषणा की थी। जो एक मार्च 2024 से लागू हो गया है। अब आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टैरिफ पर सुनवाई की जायेगी। जिसकी घोषणा जून माह में संभव है।