द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में बिजली दर में फिर वृद्ध हो सकती है। ऐसी सूचना है कि जेबीवीएनएल की बिजली दर में करीब 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने वाली है। इसके लिए जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए झारखंड विद्युत नियामक आयोग (जेएसईआरसी) को नया टैरिफ पिटीशन दे दिया है।
टैरिफ बढ़ाने की मांग की गई
हालांकि कितनी वृद्धि होगी प्रस्ताव में यह नहीं बताया है। अभी सिर्फ एनुअल रेवेन्यू रिक्वायरमेंट -आरआर और रेवेन्यू गैप दिखाया गया है। सूत्रों के अनुसार जेबीवीएनएल ने टैरिफ पिटीशन में अपने खर्च के लिए करीब 10,800 करोड़ रुपये की जरूरत बताई है। इस आधार पर टैरिफ बढ़ाने की मांग की गई है। आयोग नए टैरिफ पर अंतिम निर्णय जनसुनवाई के बाद लेगा। नया टैरिफ अगर स्वीकार कर लिया जाता है तो आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
दो साल से नहीं लिया गया निर्णय
बताया जा रहा है कि 2024-25 के प्रस्ताव पर मार्च के बाद प्रक्रिया की जाएगी। जेएसईआरसी ने 11 दिसंबर को मेदिनीनगर, 13 को चाईबासा, 15 को धनबाद, 18 को देवघर और 19 दिसंबर को रांची में जनसुनवाई कार्यक्रम करेगा। बता दें कि दोनों वर्षों के टैरिफ पिटिशन पर आयोग कोरोना और महत्वपूर्ण पदों के रिक्त होने के कारण कोई निर्णय नहीं ले सका था।