द फॉलोअप डेस्कः
सिमडेगा जिले के कुरडेग प्रखंड के डूमरडीह बरकोना के ग्रामीणों ने क्षेत्र भ्रमण के दौरन कांग्रेस इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की को अपने तकलीफों से अवगत कराते हुए बताया कि हमारे यहां अचानक 14 हजार, 17 हजार का बिजली का बिल आया है। जबकि इससे पहले कभी बिल आया ही नहीं। उससे भी बड़ी बात यह की लगभग लोगों के बिजली मीटर लंबे समय से खराब है। जिसकी सूचना लिखित रूप में विभाग को दे चुके थे। और इधर उपयोग किये बिना ही इतना बिल आया है। कितने लोगों के घर मे सिर्फ नाम के लिए बिजली तार घुसा दिया गया है। तार इतना जर्जर है कि बिजली सिर्फ लाल जलती है। 3 किलोमीटर से LT तार आया है। 3 साल पहले ट्रांसफार्मर लगा है जो आजतक चालू नहीं हुआ है। लोगों ने यह भी कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण इस मौसम में सांप बिच्छु जैसे जहरीले जीवों से खतरा होता है। बच्चों को पढ़ने लिखने में दिक्कत होती है।
जिले में बिजली की समस्या बहुत जटिल है:- दिलीप
मौके पर दिलीप ने लोगों को कहा कि यह बिजली की समस्या बहुत जटिल है। अनावश्यक बिल के लिए बिजली जिला कार्यपालक अभियंता से फोन पर बात करते हुए जल्द समाधान कर निदान करने के साथ जल्द लगे ट्रांसफार्मर को भी दुरुस्त कर बिजली बहाल कराने की बात की। साथ ही दिलीप ने बिजली के विषय मे कई जानकारियां भी दी। ताकि लोग पूर्ण जानकारी के साथ ऐसे मुसीबतों से खुद जूझ सकें। बैठक में महिला जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्का, जॉनसन एक्का अमृत चिराग तिर्की, अंकित मिंज सहित लाभुक ग्रामीण बैठक में उपस्थित रहे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N