द फॉलोअप डेस्क
सूबे में फिर से बिजली संकट गहरा हो गया है। पूरे राज्य में लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की जा रही है। राजधानी रांची में तो पिछले दो दिनों से रातभर लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बताया जाता है कि एनटीपीसी के हली पल्ली प्लांट से बिजली उत्पादन ठप हो गया है। इस प्लांट से 130 मेगावाट बिजली राज्य को मिलती थी। वहीं, तेनुघाट की दूसरी ईकाई का भी ट्यूब खराब हो गया है। इस कारण रात नौ बजे से इस प्लांट का भी उत्पादन बंद हो गया। बता दें कि यहां की पहली यूनिट रिपेयरिंग की वजह से पहले से ही बंद चल रही है। तेनुघाट के बंद होने से 160 मेगावट बिजली कम हो गयी है। मिली खबर के अनुसार सेंट्रल पूल से 1000 मेगावाट की जगह मात्र 700 मेगावाट बिजली फिलहाल मिल रही है। हालांकि शाम के समय सिकिदिरी हाइडल को चालू किया गया है। इससे 130 मेगावाट बिजली मिल रही थी. रुक्का डैम में जल स्तर की स्थिति देखते हुए अधिकारी सशंकित हैं कि सिकिदिरी हाइडल को ज्यादा देर तक चलाने नहीं दिया जायेगा। और कभी भी उत्पादन प्रभावित हो सकता है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N