logo

चुनाव आयोग ने SP अजीत पीटर डुंगडुंग को पद से हटाया, ये होंगे देवघर के नए पुलिस अधीक्षक

AJEETPETERDUNGDUNG.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया है। बीजेपी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। पार्टी ने आरोप लगाया था कि एसपी चुनाव कार्य को प्रभावित कर सकते हैं। बीजेपी का कहना है कि अजीत पीटर झामुमो और कांग्रेस की अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव में मदद कर सकते हैं। इसको लेकर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने 2 दिन पहले चुनाव आयोग को शिकायत भी की थी। 

वहीं झामुमो ने इसका जम कर विरोध किया था। चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी देवघर के एसपी को नहीं हटाने के लिए पत्राचार किया। लेकिन कल रात को ही चुनाव आयोग के आदेश पर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर से हटा दिया। अब देवघर की जिम्मेदारी आईपीएस अंबर लकड़ा को दी गई है, जो पहले भी संथाल में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। मंगलवार से अंबर लकड़ा नए एसपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे और चुनाव के मद्देनजर कार्य करेंगे। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Deoghar News Deoghar SP Election Commission BJP JMM