द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल के उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद से आज से ईडी आमने-सामने बैठाकर जवाब-तलब करेगी। जमीन घोटाला मामले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी। सोमवार को ईडी कोर्ट ने उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय को 4 दिनों की रिमांड दी है। हालांकि ईडी ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी लेकिन उन्होंने 4 दिन की ही अनुमति मिली।
इस मामले में हो रही थी पूछताछ
पूर्व सीएम से बड़गाई अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस मामले पर कार्रवाई सबसे पहले 13 अप्रैल 2023 को ईडी ने बढ़गाई अंचल के तत्कालीन उप राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के यहां छापेमारी की थी। यहां से एजेंसी को कई दस्तावेज बरामद हुए थे। वहीं मोबाइल से भी कई जमीनों की जानकारी मिली थी। इस मामले में रांची डीसी के आदेश पर बड़गाई अंचल के सीओ मनोज कुमार ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसी केस को आधार बनाकर ED ने जांच शुरू कर दी। 14 अप्रैल को इस मामले में ED ने पहली बार 7 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें प्रदीप बागची, अफसर अली, सद्दाम हुसैन के अलावा 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। करीब 23 दिन बाद रांची के पूर्व उपायुक्त निलंबित IAS अधिकारी छवि रंजन की गिरफ्तारी हुई। छवि से पूछताछ के आधार पर 31 जुलाई को न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।
31 जनवरी को हेमंत की हुई थी पूछताछ
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया। 31 जनवरी को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। बता दें कि 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे 4 गाड़ियों में सवार होकर भारी सुरक्षा के बीच ईडी अधिकारी सीएम आवास पूछताछ के लिए पहुंचे थे। इसके बाद सीएम हेमंत से लंबी पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई थी। जिसके बाद हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा।