रांचीः
खूंटी जिले में 18 करोड़ रुपए के मनरेगा घोटाला सहित अन्य वित्तीय अनियमितता से संबंधित मामलों में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरी आईएएस पूजा सिंघल से आज ईडी पूछताछ करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने सोमवार को ही पूजा सिंघल को समन भेजा था। आज यानी मंगलवार की सुबह 11 बजे पूजा सिंघल को ईडी दफ्तर में तलब किया गया है।
कई अहम जानकारियां मिली है
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीए सुमन कुमार सिंह और अभिषेक झा से पूछताछ के दौरान ईडी को कई ऐसी अहम जानकारियां मिली हैं जिसके आधार पर अब ईडी पूजा सिंघल से पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि बीते 4 दिनों की कार्रवाई में ईडी को कई ऐसी जानकारियां मिली हैं जिनसे पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ सकती है
हो सकती है गिरफ्तारी
दूसरी खबर यह भी सामने आ रही है कि राज्य सरकार एक-दो दिन में पूजा सिंघल को निलंबित कर सकती है। 11 मई को कैबिनेट की होने वाली बैठक से पहले इस पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पूछताछ के बाद पति-पत्नी दोनों की एक साथ गिरफ्तारी हो सकती है।