द फॉलोअप टीम :
अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपी प्रेम प्रकाश ने रांची ED की स्पेशल कोर्ट द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग केस में खुद पर गठित आरोप के आदेश को चुनौती दी है. उसी मामले में प्रेम प्रकाश की क्रिमिनल रिवीजन पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने ED को जवाब (काउंटर एफिडेविट) दायर करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि सत्ता के करीब रहने वाले प्रेम प्रकाश को ED ने अगस्त महीने में गिरफ्तार किया था. इस दौरान ईडी ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से दो एके-47 बरामद किया था. प्रेम प्रकाश पर राजनेताओं व अफसरों की मिलीभगत से ट्रांसफर पोस्टिंग कराने से लेकर ठेका पट्टा दिलाने तक का आरोप है. प्रेम प्रकाश की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, विभास सिन्हा और स्नेह सिंह ने पक्ष रखा. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट ने प्रेम प्रकाश की याचिका पर सुनवाई की. अब इस मामले में 10 जुलाई को कोर्ट सुनवाई करेगा. फिलहाल प्रेम प्रकाश आर्मी लैंड स्कैम मामले में जेल में है.