द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में पिछले एक साल से ईडी की कार्रवाई तेज है। इस एक साल में दर्जनभर से भी अधिक लोगों पर ईडी ने दबिश दी है। इसी क्रम में आज भी राजधानी रांची में चार जगहों पर ईडी की रेड चल रही है। ईडी की टीम मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी जमीन से जुड़े फर्जीवाड़ा को लेकर हो रही है। बताया जा रहा है कि कांट्रेक्टर विपिन सिंह और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। साथ ही खेलगांव थाना क्षेत्र स्थित गाड़ी गांव में भी जमीन ब्रोकर शेखर कुशवाहा के घर पर ईडी ने दबिश दी है।
बताया जा रहा है कि नोएडा में विपिन सिंह को ट्रैक किया गया था इसके बाद टीम उनके रांची वाले आवास पर पहुंची लेकिन उनका परिवार ई़डी की टीम के पहुंचने से पहले ही आज सुबह सभी सामान के साथ निकल गया। सुबह 6:30 बजे तक ईडी को फ्लैट खाली मिला। ईडी ने फ्लैट मालिक प्रभात पांडेय को बुलाया है और फ्लैट को सील कर दिया। बता दें कि पिछले दिनों रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और उनसे जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी ने कहा था कि जिनके भी साथ जमीन से जुड़ा कोई फर्जीवाड़ा हुआ है वह खुलकर ईडी के पास शिकायत कर सकते हैं। ईडी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा और कई लोग शिकायत करने पहुंचे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हीं शिकायतकर्ताओं में से किसी एक का यह मामला है जिस पर आज ईडी त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर रही है
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT