logo

ED : जांच में पूजा सिंघल साबित हुईं भ्रष्टाचारी तो 10 साल की हो सकती है सजा, ED पूछताछ के लिए भेज सकती समन

POOJA_JI1.jpg

रांचीः
IAS पूजा सिंघल की मुश्किलें अब बढ़ती दिख रही हैं। ED पूछताछ के लिए पूजा सिंघल को समन भेज सकती है। जानकारी के मुताबिक ईडी को छापेमारी में पूजा सिंघल के खिलाफ कई सबूत हाथ लगे हैं, ऐसे में अब ईडी जल्द ही पूजा सिंघल को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है। बताया जा रहा है कि रांची स्थित ED कार्यालय में पूजा सिंघल के ठिकानों से जब्त किये गये कागजातों की जांच भी शुरू कर दी गई है। पूरे मामले की जांच के लिए वित्त विभाग सहित कई दूसरे विभागों के अधिकारियों को भी लगाया गया। 


साबित होने पर 10 साल की सजा 
अगर जांच के क्रम में यह साबित हो गया कि पूजा सिंघल ने अवैध तरीके से पूरी संपत्ति अर्जित की है तो उसे अटैच करने की दिशा में कार्रवाई होगी। मुकदमे की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए ईडी आरोपपत्र तैयार करेगा। इसमें मनी लौंड्रिंग के तहत भी कार्रवाई संभव है। ईडी के समक्ष बयान दर्ज होगा। अगर आरोप साबित हुआ तो इस मामले में 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है। आरोपितों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।