द फॉलोअप डेस्क
जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को पूछताछ होनी है। पूछताछ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ईडी ने मुख्य सचिव, डीजीपी और रांची एसएसपी को पत्र लिखा है। ईडी के पत्र मिलने के बाद पुलिस द्वारा सीएम हाउस, ईडी के रांची जोनल ऑफिस के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ईडी के अफसर जो सीएम हाउस में पूछताछ के लिए जाएंगे, उनके लिए भी ईडी कार्यालय से सीएम हाउस तक विशेष तौर पर स्कॉट की व्यवस्था की गई है।
500 से अधिक पुलिस कर्मियों की होगी तैनाती
मुख्यमंत्री ने जमीन घोटाले में ईडी को पूछताछ के लिए 8वें समन के बाद 20 जनवरी की तारीख दी थी। ईडी के अधिकारी शनिवार को दोपहर 12 बजे सीएम हाउस पहुंचेंगे, इसके बाद आवास में ही सीएम से पूछताछ होगी। इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और 500 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। एसएसपी रांची चंदन सिन्हा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखें।
सात बार जारी किया था समन
गौरतलब है कि सीएम को ईडी ने पहली बार 13 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन छह समन के बाद भी सीएम का पत्र ही ईडी दफ्तर पहुंचता रहा, लेकिन सीएम ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद सीएम को सातवां समन भेज आखिरी मौका देने की बात ईडी ने लिखी थी। लेकिन सांतवें समन पर भी उपस्थित नहीं होने के बाद ईडी ने कानूनी प्रकियाओं का उल्लेख करते हुए फिर से समन और पत्र भेज दिया था। जिसे ईडी का आठवां समन माना गया। आखिरकार सीएम ने आठवें समन के बाद ईडी को पत्र भेजा और यह बताया कि ईडी की टीम 20 जनवरी को सीएम आवास आकर उनका बयान दर्ज कर सकती है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\