द फॉलोअप डेस्कः
जमीन घोटाले मामले में ईडी ने कोलकाता के जगत बंधु टी स्टेट के दिलीप घोष को समन जारी किया है। उनके साथ ही राजेश राय, भरत प्रसाद, लखन सिंह को भी ईडी ने समन जारी किया है। दिलीप घोष को 10 मई को बुलाया गया है। वहीं 8 मई को राजेश राय, भरत प्रसाद और लखन सिंह को ईडी दफ्तर बुलाया गया है। बता दें कि राजेश राय ने सबसे पहले चेशायर होम रोड वाली जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। लखन प्रसाद और भरत प्रसाद भी जमीन दलाल हैं। ऐसी सूचना है कि चेशायर होम जमीन की दलाली में इन दोनों ने भी अच्छी कमाई की थी। सेना वाली जमीन की खरीद-बिक्री की फर्जीवाड़ा को लेकर आयुक्त ने जांच रिपोर्ट में खुलासा किया है। जिसमें बताया गया है कि प्रदीप बागची ने फर्जी रैयत बनकर जगत बंधु टी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिलीप घोष को वह जमीन बेच दी थी। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद रांची नगर निगम की ओर से बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जानकारी के मुताबिक ईडी सेना की जिस जमीन घोटाले की जांच कर रही है उसमें दिलीप घोष से कई बड़ी जानकारियां मिल सकती है.
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT