रांची:
झारखंड कैडर की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई अभी भी जारी है। अभी तक की जांच में 19.31 करोड़ रुपये नगद मिले हैं। इसमें से 17 करोड़ रुपये से अधिक की नगदी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार सिंह के पास मिली है वहीं 150 करोड़ से अधिक के निवेश का पता चला है। ईडी लगातार,कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस बीच जानकारी मिली है कि ईडी को पूजा सिंघल के पास से एक डायरी मिली है।
डायरी में कई रसूखदारों का नाम शामिल!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा सिंघल के पास मिली डायरी में कई ब्यूरोक्रेट्स, नेता और रसूखदार लोगों का नाम दर्ज है। इसमें कई ट्रांजेक्शन की जानकारी भी दर्ज है। कहा जा रहा है कि डायरी पूजा सिंघल सहित कई रसूखदारों की स्याह सच्चाई की परतें खोलेगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि ईडी जल्दी ही पूजा सिंघल को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है। इससे पहले पूजा सिंघल के पति और पल्स हॉस्पिटल के मालिक अभिषेक झा के सीए सुमन को गिरफ्तार कर चुकी है। अदालत से ईडी ने सुमन की 5 दिनों की रिमांड ली है। कहा जा रहा है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
20 से ज्यादा शेल कंपनियों का पता चला है
गौरतलब है कि ईडी की अब तक की जांच में 20 से ज्यादा शेल कंपनियों का पता चला है। इन कंपनियों को जरिये ब्लैक मनी को व्हाइट करने का खेल चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ईडी, मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा भी कर सकती है। ईडी का मानना है कि सीबीआई की जांच में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
आईएएस पूजा सिंघल पर वित्तीय अनियमितता का आरोप
बता दें कि ये कार्रवाई खूंटी जिले में 18.06 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले के सिलसिले में की जा रही है। गौरतलब है कि जून 2020 में ईडी ने खूंटी जिले में पदस्थापित तात्कालीन जूनियर इंजीनियर रामविनोद प्रसाद सिन्हा को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में पूजा सिंघल का नाम सामने आया था। इससे पहले भी चतरा और पलामू जिले की उपायुक्त रहते पूजा सिंघल पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा लेकिन कभी कार्रवाई नहीं हुई।