द फॉलोअप डेस्क
जमीन घोटाला मामले में ईडी ने राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया है। इस मामले में रिमांड की सुनाई 5 फरवरी को होगी। बता दें कि ईडी के अनुरोध पर जारी प्रोडक्शन वारंट पर उन्हें अदालत में पेश किया गया। बता दें कि भानू प्रताप प्रसाद को जमीन घोटाले के एक मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन इस बार गिरफ्तारी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन मामले में हुई है।
Former Jharkhand CM Hemant Soren's aide Bhanu Pratap Prasad has been arrested under section 19 of PMLA. The hearing on remand will be on 5th February. He was produced before the court on the production warrant issued at the request of ED. He has already been arrested in a land…
— ANI (@ANI) February 3, 2024
4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में हुई थी गिरफ्तार
गौरतलब है कि इससे पहले भानु प्रताप प्रसाद को ईडी ने सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में गिरफ्तार किया था और उनके ठिकाने पर छापेमारी की थी, जहां से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे। ईडी ने भानु प्रताप के विरुद्ध जालसाजी, सरकारी दस्तावेज के दुरुपयोग मामले में भारतीय दंड विधि से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की थी, जिसके बाद ही सदर थाने में एक जून 2023 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। अब भानु की इस दूसरे केस में भी गिरफ्तारी हो गई है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\