द फॉलोअप डेस्क
नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने राजधानी रांची को प्रदूषण मुक्त और व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में हर हाल में ई-बस का संचालन शुरू किया जाए, ताकि लोगों को हर पांच मिनट पर बस की सुविधा मिल सके। इससे लोग निजी वाहनों का कम उपयोग करेंगे, जिससे न सिर्फ प्रदूषण कम होगा, बल्कि जाम की समस्या भी दूर होगी। मंत्री ने कहा कि पहले राजधानी को संवारा जाएगा, उसके बाद राज्य के अन्य शहरों के विकास पर ध्यान दिया जाएगा।
फोरलेन निर्माण का प्रस्ताव
विधानसभा के पास फोरलेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। प्रधान सचिव सुनील कुमार ने बताया कि यह फोरलेन धुर्वा इलाके को रिंग रोड से जोड़ेगा, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही, रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) को आसपास के क्षेत्रों के लिए भवन निर्माण नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
ई-बस योजना जल्द होगी लागू
बैठक में प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जानकारी दी कि शहर में ई-बस और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा। वर्ष 2013 में रांची में लो फ्लोर एसी बसें चलाने की योजना बनी थी, लेकिन टेंडर रद्द होने के बाद फाइल आगे नहीं बढ़ सकी। दो साल पहले सरकार ने 244 नई सिटी बसों की खरीद को मंजूरी दी थी, जिसमें 200 डीजल बसें और 24 एसी इलेक्ट्रिक बसें शामिल थीं। अब इस योजना को तेजी से लागू किया जाएगा।
शहर की सड़कों को मजबूत बनाने पर जोर
बैठक में सभी नगर निकायों से सड़क सुदृढ़ीकरण की रिपोर्ट मांगी गई है। मंत्री ने निर्देश दिया कि रांची की सड़कों को मजबूत और सुगम बनाया जाए। साथ ही, ग्रेटर रांची डेवलपमेंट एरिया में नई योजनाओं पर भी काम किया जाएगा। बैठक में सूडा निदेशक अमित कुमार, डीएमए निदेशक सत्येंद्र कुमार और जुडको के पीडीटी गोपालजी भी उपस्थित थे।