logo

डुमरी विधायक जयराम महतो घायल, समर्थकों की आतिशबाजी में हुए चोटिल

cdaJL.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के बोकारो में रविवार को JLKM अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो समर्थकों की आतिशबाजी के दौरान घायल हो गए। जयराम महतो 1 दिसंबर को बोकारो के जैनामोड़ की प्रजापति धर्मशाला में बेरमो विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने आ रहे थे। घटना आतिशबाजी के दौरान जयराम के करीब पटाखा फटने से हुई। इसमें जयराम के बाल झुलस गए और सिर के दायें हिस्से में थोड़ी चोट लगी। मिली जानकारी के अनुसार, धर्मशाला आने की कड़ी में जयराम जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पर पहुंचे। यहां भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। जयराम तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उतर ही रहे थे कि समर्थकों द्वारा की जा रही आतिशबाजी की चपेट में आकर वह चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि पटाखा जयराम के बिलकुल सामने फटा, जिससे वह असहज हो गए। वहीं, घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी रही। हालांकि, इस घटना के बाद जयराम रांची लौट गए।

रांची आए डुमरी विधायक
इस घटना के बाद जयराम के सहयोगी चिकित्सकों से दिखाने की बात कहकर उन्हें रांची ले आए। वहीं, जयराम महतो ने स्थानीय नेताओं से समीक्षा बैठक कर जानकारी देने की बात कही है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष रघु महतो और उत्पल महतो ने बताया कि जयराम विधायक समीक्षा बैठक के लिए आए थे। लेकिन पटाखा फटने की घटना में चोट लगने के कारण वे रांची चले गए।

Tags - Dumri MLA Jairam Mahato JLKM Bokaro Latest News Injured Firecrackers Jharkhand News