रांची
बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के आंदोलन की बदौलत मृत कर्मी के आश्रितों को 16 लाख का मुआवज़ा और नौकरी मिली। बता दें कि बीती रात पतरातू स्थित पीवीयूएनएल प्लांट के भेल यार्ड में आरवीपीआर कंपनी में कार्यरत विवेक ठाकुर की मृत्यु कार्य के दौरान हो गयी थी। मिली खबर के मुताबिक सुरक्षा नियमों में चूक के कारण हाइड्रा क्रेन पलट जाने से ठाकुर की मौत हो गई थी। दुर्घटना की सूचना पाकर विधायक अंबा प्रसाद यहां पहुंची और मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवाज के लिए आंदोलन छेड़ दिया। इसकी बदौलत आज प्रबंधन को झुकना पड़ा उनको अंबा की मांगें माननी पड़ी।
डटी रहीं विधायक अंबा प्रसाद
घटनास्थल पर पहुंचकर विधायक आश्रितों को न्याय दिलाने के लिए डटीं रहीं। विधायक ने एजेंसी द्वारा दिए जा रहे 6 लाख के मुआवजा को 16 लाख करवाया। विधायक अंबा ने आश्रित के एक परिवार को नौकरी और मृतक के पीएफ और ईएसआईसी इंश्योरेंस के तहत पैसे एवं पेंशन भी देने का निर्देश प्रबंधन को दिया। इस दौरान मृतक के आश्रित औऱ प्रबंधन की ओऱ से अधिकारी मौजूद रहे।
लिखित समझौता हुआ
दोनों पक्षों के बीच सहमति बन जाने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संबंधित एजेंसी द्वारा सभी शर्तों को लिखित रूप दिया गया। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मुआवजा और नौकरी से संबंधित अगर प्रबंधन फिर कोई लापरवाही बरतेगा तो फिर से आंदोलन छेड़ा जायेगा, जिसे न्याय मिलने तक जारी रखा जायेगा।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -