logo

खाली जमीन पर शव के हाथ को नोंच रहे थे कुत्ते, पुलिस ने खुदाई कर निकाली लाश

कहूूा.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
देवघर के बंधा मोहल्ले में एक चौंकाने वाली घटना घटी है। बुधवार रात एक खाली प्लॉट में जमीन में दफन एक वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ है। घटना का पता तब चला जब कुत्ते महिला के हाथ को नोचते नजर आए। शव रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा स्थित राइस मिल के पीछे नवनिर्मित बाउंड्री के पास मिला। पुलिस को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ जमीन की खुदाई की गई। पुलिस ने शव को बरामद कर आगे की जांच शुरू कर दी है। महिला का शव पूरी तरह सड़ चुका है, जिससे तेज दुर्गंध आ रही थी। महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है, जिसके बाद शव को मिट्टी में दफनाने की कोशिश की गई। शव का एक हाथ मिट्टी से बाहर निकला हुआ था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। इसी दौरान लोगों को घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला अपने पति के साथ मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी। लेकिन महिला का पति पिछले कुछ दिनों से लापता है।